सेनिटाईज़र पीने से मोदीनगर में दो लोगों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों से ली मामले की जानकारी


मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बखरवा में रविवार की रात सैनिटाइजर पीने से दो अधेड़ व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बीती रात कहीं से अवैध शराब खरीद कर लाए थे,जिसे पीने से उनकी मौत हो गई। उधर पुलिस का इस मामले में कहना है कि शराब ना मिलने के कारण इन लोगों ने अधिक मात्रा में सैनिटाइजर का सेवन कर लिया, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई और तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है।


गांव बखरवा निवासी मंगत शर्मा (63) और कृष्णपाल (59) शराब पीने की आदि थे। लॉकडाउन के चलते शराब ना मिलने से दोनों कई दिनों से परेशान चल रहे थे ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात उन्होंने शराब या कोई अन्य नशीली चीज पी थी, जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। शराब पीने से दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया कुछ ही देर में जिलाधिकारी एसएससी एसपी देहात एसबीएम तहसीलदार यह अन्य अधिकारी गांव में पहुंच गए। स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक गांववासी मंगत शर्मा, कृष्णपाल और विपिन ने शराब ना मिलने की स्थिति में सैनिटाइजर का सेवन कर लिया सैनिटाइजर के अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से मंगल शर्मा और कृष्णपाल की मौत हो गई, जबकि विपिन की हालत गंभीर बनी हुई है।


मामले की जानकारी लेने के बाद एसएससी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब अथवा अन्य कोई नशीला पदार्थ पीने से दोनों व्यक्तियों की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस प्रत्येक पहलू पर मामले की जांच कर रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


ज्ञात रहे कि लोग अदाओं के दौरान मोदीनगर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की चर्चाएं जोरों पर रही इन्हीं चर्चाओं के कारण कोतवाली में तैनात एचएसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है।